Transporting him to the hospital it was discovered that blood alcohol

BREAKING NEWS -प्लाइवुड के 6 फीसदी व शटरिंग प्लाई के 2 रू रेट बढ़े

March 5th 2020

ऑल इंडिया प्लाइवुड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन की बैठक में फार्मल्डिहाइड के रेट में अचानक तेजी के चलते तत्काल प्रभाव से प्लाइवुड के रेट बढ़ाने का निर्णय लिया है

ऑल इंडिया प्लाइवुड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री देवेंद्र चावला की अध्यक्षता में आज यानी 9 जुन को पूरे देश के प्लाइवुड उत्पादकों की एक वर्चुयल मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से प्लाइवुड की कीमत 6 फीसदी और शटरिंग प्लाइवुड की कीमत 2 रूपए प्रति वर्ग फुट बढ़ाने का फैसला किया गया है, जिसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। इसके अलावा, एसोसिएशन ने एक कमेटी के गठन का फैसला लिया है, जो एनजीटी के आदेश के बाद बंद हुई फॉर्मल्डिहाइड यूनिटें को चलाने की अनुमति देने व ईसी जारी करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सरकार से गुजारिश करेगी, साथ ये कमेटी अन्य टेकनीकल मुद्दों और कालाबाजारी संबंधित कई विषय पर काम करेगी।   

दरअसल, पर्यावरण मंजूरी (ईसी) को लेकर एनजीटी के फॉर्मल्डिहाइड यूनिटें बंद करने के आदेश से वुड पैनल इंडस्टी पर होने वाले तत्कालिक व दीर्घकालिक प्रभाव को लेकर चर्चा के लिए यह बैठक बुलाई गई थी, जिसमें एसोसिएशन के चेयरमैन श्री नरेश तिवारी के अलावा 10 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

एआईपीएमए के प्रेसिडंेट श्री देवेंद्र चावला ने प्लाई रिपोर्टर को बताया कि सभी सदस्यों की सहमति से रेट बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, क्योंकि विभिन्न राॅ मेटेरियल महंगे होने, लेबर लागत खर्च बढ़ने समेत कई कारणों से हमारी उत्पादन लागत काफी बढ़ गई है। एसोसिएशन के चेयरमैन श्री नरेश तिवारी ने सभी डीलर्स से निवेदन किया कि वे बढ़े हुए रेट को स्वीकार करें, और संकट की इस घड़ी में उद्योग की मदद करें।

गौरतलब है कि एनजीटी द्वारा 3 जून 2021 को दिए आदेश में पर्यावरण मंजूरी (ईसी) नहीं रखने वाले इकाइयों को बंद करने के आदेश में कहा गया है कि 2006 के बाद स्थापित वैसी इकाइयां जिनको पर्यावरण मंजूरी नहीं मिली है, उन्हें बंद कर दिया जाए। इसका व्यापक असर पूरे भारत के वुड पैनल व लेमिनेट इंडस्ट्री पर देखा जा रहा है, क्योंकि आदेश के दो दिन में ही नार्थ इंडिया में फार्मल्डिहाइड की आपूर्ति घटने से रेट 20 से 25 प्रतिशत बढ़ गए।  
 

Image
Ply Reporter
Plywood | Laminate | Hardware

The result is that one of the most protected people on the planet has caught a disease that has cured more than 1 million people worldwide, more than 200,000 of them in the United States.

PREVIOS POST
Delhi-NCR ply-lam shops open from today, concessions incr...
NEXT POST
Webinar Alert! Seminar on Wood Composites | Institute of ...